नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय मे जिला में कलेक्टर सहित समस्त कृषि से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें 3100 रुपए धान के रेट ₹2700 गेहूं के रेट नकली खाद नकली बीज एवं बिजली विभाग से संबंधित नहर विभाग फूड विभाग गेहूं उपार्जन पंजीयन सिकमी खोट बटाईदारों पर स्टांप पेपर की वैधता एल्बम बिजली विभाग से संबंधित चर्चाएं विस्तृत रूप से हुई। साथ ही इटारसी मंडी में जो किसान हार्ट अटैक से खत्म हुआ है। पर विस्तृत चर्चा हुई बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भार्गव जिला अध्यक्ष शिवराज राजोरिया नितलेश मीना विनोद चोरसीया रोहन मीना अखिलेश मीना ब्लॉक अध्यक्ष श्याम मीना नीरज पटेल बनखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन सिंह राजकुमार भैया छोटेलाल भैया उपस्थित रहे।
*🌈💫राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की बैठक सम्पन्न*
March 01, 2024
0