नर्मदापुरम ।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा पचमढ़ी मेला क्षेत्र के संदिग्ध स्थल क्षेत्रो मे नालंदा टोला, नींबू खट, जटाशंकर क्षेत्र, डीपी एरिया में कार्रवाई की गयी।इस दौरान आबकारी टीमने 42 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की।जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 8400/- रुपये बताई जा रही है।उक्त कार्रवाई मे आबकारी उडनदस्ता टीम में नीलेश पवार एवं आबकारी आरक्षक कैलाश अखण्डे एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।
*💫🌈आबकारी टीम ने 42 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त*
March 01, 2024
0