नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत विधानसभा सिवनी मालवा 136 के 318 मतदान केन्द्रो के साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय सिवनी मालवा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा में स्वयं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा एवं तहसीलदार सिवनी मालवा द्वारा अंतिम प्रकाशन किया गया।अंतिम प्रकाशन के तत्पश्चात स्टैंडिंग कमेटी की बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनीमालवा प्रमोद सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो के निर्धारण के संबंध में राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। उक्त बैठक में निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा निर्वाचन हेतु संभावित वरीय सूची उपलब्ध कराने हेतु यदि कहीं कोई शंका स्थिति निर्मित होने की संभावना है तो राजनीतिक दल भी अपना प्रस्ताव दे सकते हैं। बैठक मे तहसीलदार राकेश खजूरिया राजनैतिक दलों की ओर से भाजपा से अभिषेक शर्मा, कांग्रेस से गोपाल शर्मा, बसपा से अंतराम बामनिया, आम आदमी पार्टी से अजय मालवीय निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई उपस्थित थे।
*🌈💫फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न*
February 08, 2024
0