नर्मदापुरम। स्थानीय सार्वजनिक श्री गणेश मां नर्मदा साईं राधा कृष्ण शंकर मंदिर में मां नर्मदा जयंती महोत्सव के पावन पर्व पर 8 फरवरी को मां नर्मदा की मूर्ति स्थापना के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। वहीं 15 फरवरी को हवन शांति भंडारा और 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे से मां नर्मदा जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन और मध्यान 12 बजे मां नर्मदा का जन्मोत्सव भव्य महाआरती की जाएगी।वहीं दोपहर 3 बजे से मौरछली चौक स्थित मां नर्मदा मंदिर श्री गणेश सांई शंकर मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जल मंच सेठानी घर पहुंचेगी। सभी श्रद्धालुओं से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं धर्म लाभ प्राप्त करें।
*💫🌈नर्मदा जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मौरछली चौक पर होगी मां नर्मदा की प्रतिमा स्थापित*
February 07, 2024
0