नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली को खनिज टीम ने पकडने मे सफलता प्राप्त की है।बताया गया कि खनिज विभाग के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कांत परस्ते और उनकी टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर थाना माखन नगर की अभिरक्षा में खड़ा किया।उक्त कार्यवाही मे प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते सिपाही हेमंत राज, सुशील कुमार कलमे,लच्छीराम बामने एवं अमला उपस्थित थे।
*💫🌈खनिज विभाग की कार्यवाही ,माखननगर में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त*
February 08, 2024
0