नर्मदापुरम/सिवनी मालवा।विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिसको लेकर तहसील परिसर में ईवीएम प्रदर्शनी केंद्र बनाया गया है ।इसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा की 35 छात्राओं ने ईवीएम मे डमी मतदान किया। मास्टर ट्रेनर्स रजनीश जाटव ने बताया की बीवीपैट एवं डमी ईवीएम से मत दाताओं को कैसे डालना है इसके बारे में उन्हें प्रैक्टिकल तौर पर बताया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि मतदान करने के बाद मतदाता अपने द्वारा किए गए मतदान को बीवीपैट के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसको भी डेमो से दिखाया जा रहा है। मत दाताओं को डमी ईवीएम से प्रशिक्षण देने के लिए वैलिट यूनिट वीवीपैट एवं कंट्रोल यूनिट के साथ आने वाले लोगों के नाम रजिस्टर में भी अंकित कर उन्हें मतदान जागरूकता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के समय नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी एवं निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई उपस्थित थे।
*🌈💫लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ- छात्राओं ने सीखे मतदान के तरीके*
February 27, 2024
0