नर्मदापुरम/ 26 फरवरी को जिला जनसंपर्क कार्यालय नर्मदापुरम में सुश्री रश्मि देशमुख ने संयुक्त संचालक जनसंपर्क का पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब रहे कि पूर्व मे भी वे लगभग पांच वर्ष तक नर्मदापुरम मे पदस्थ रही है।बाद मे इनका स्थानांतरण संभागीय जनसंपर्क कार्यालय उज्जैन हो गया था।अभी हाल मे ही उनकी एक बार पुनः नर्मदापुरम वापसी हो गयी है।सुश्री देशमुख ने 26 फरवरी को नर्मदापुरम मे पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान साप्ताहिक समाचार पत्र संडे ब्लाॅस्ट के संपादक संजय उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ से सुश्री देशमुख का स्वागत किया एव शुभकामनाएं दी।
*💫🌈सुश्री रश्मि देशमुख ने किया संयुक्त संचालक जनसंपर्क का पदभार ग्रहण*
February 27, 2024
0