Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫पमरे भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान*

नर्मदापुरम/इटारसी।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया के निर्देशन में दिनांक 27.02.2024 को इटारसी स्टेशन पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई।ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे  तक चलाये गए इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 28 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 203 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 1,41,280/- बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 174 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 91,450/- बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया गया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 04 यात्रियों से रुपये 500/- वसूल किया गया।साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई।इस प्रकार दिनांक 27.02.2024  को इटारसी स्टेशन पर चलाये गए क़िलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 381 मामलों से कुल रुपये 2,33,230/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।यात्रियों से अपील है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है।अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं।ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.