नर्मदापुरम।अखिल विश्व गायत्री परिवार,जिला नर्मदापुरम के तत्वाधान में जवाहर नवोदय विद्यालय पवार खेड़ा में भव्य पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें प्राचार्य सहित समस्त विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाएं तथा लगभग 530 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यज्ञ के माध्यम से छात्राओं को अपने जीवन में नए संकल्पों को प्राप्त करने हेतु संकल्पित कराया गया ।एवं आने वाली वार्षिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो ऐसी मनोकामना से यह यज्ञ संपन्न हुआ ।यज्ञ में गायत्री परिवार के जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्र मोहन गौर यूके सिंह ओम प्रकाश गौर रामकुमार सोनी सुदेश चंद सराठे वरना सिंह तुलसीराम बावरिया अशोक यादव संध्या केशव मांगरोल चंद्रकांत सोनी सुरेंद्र सोनी आदि वरिष्ठ परिजनों के माध्यम से यह यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में सभी छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह कभी भी नशा नहीं करेंगे एवं गायत्री मंत्र की नियमित उपासना करेंगे। समझदारी जिम्मेदारी ईमानदारी एवं बहादुर को अपने जीवन में अपनाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य का यज्ञ में विशेष सहयोग रहा एवं वीरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा यह यज्ञ की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी।
*💫🌈 पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ की श्रृंखला प्रारंभ*
February 11, 2024
0