नर्मदापुरम/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झाबुआ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत सभी तहसीलों में पात्र हित ग्राहियों को भूमि स्वामी भू अधिकार पत्र का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम का जिले के सभी तहसीलों में लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें सांकेतिक रुप से स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भू अधिकार पत्र वितरित किए गए। संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन ने बताया कि नर्मदापुरम ग्रामीण में 26, इटारसी में 47 , पिपरिया में 35, बनखेड़ी में 52 डोलरीया में 21 सिवनी मालवा में 147 और सोहागपुर मे 211 इस प्रकार कुल 539 हित ग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
*💫🌈स्वामित्व योजना: प्रधान मंत्री श्री मोदी ने जिले के 539 हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र का किया वितरण*
February 11, 2024
0