नर्मदापुरम/इटारसी। विगत दिवस केसला में प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। युवा क्रिकेट क्लब सुखतवा विजेता रहा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सुखतवा के शोएब खान रहे। उपविजेता का पुरस्कार केसला 11 टीम ने जीता। पुरस्कार वितरण जनपद सदस्य विजय कांवरे पूर्व सरपंच शंभर सिंह रूपेश मालवीय जगदीश बावरिया पंकज उपाध्याय सावन पवार आसिफ खान मुस्ताक खान ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर खेल प्रेमी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
*🌈💫केसला में प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई*
January 28, 2024
0