Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा इटारसी टीटीई रेस्ट हाउस का निरीक्षण,उचित व्यवस्था बनाये रखने के दिये निर्देश*

नर्मदापुरम।मंडल वाणिज्य प्रबन्धक पंकज कुमार दुबे नें आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को चल टिकट परीक्षक विश्रामगृह इटारसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री दुबे नें गार्डन का उचित रखरखाव करने, टिकट जांच कर्मचारियों को प्रदान की जा रही चादर एवं तकिया की अच्छी तरह से धुलाई करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। उन्होंने कहा कि कोडल लाइफ पूर्ण कर चुके चादर और तकिया कवर को हटाया जाय। पेस्ट कंट्रोल के संबंध में जानकारी प्राप्त किए जाने पर बताया गया कि आज ही प्रशिक्षित कर्मचारी श्री आदित्य के द्वारा पेस्ट कंट्रोल का कार्य किया जा रहा है उनसे पेस्ट कंट्रोल के बारे में जानकारी की गई प्राप्त की गई। रेस्ट हाउस के शौचालय एवं कमरों में साफ सफाई संतोषजनक होती पाई गई फिर भी इसमें और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए गए। टिकट जांच कर्मचारी को उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच की गई। रसोई घर में गुणवत्तायुक्त एवं संतोषजनक साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि संक्रमण मुक्त रखने के लिए विश्रामगृह में कार्य करने वाले कर्मचारियों का उचित स्तर का चिकित्सकीय परीक्षण समय-समय पर कराया। विश्राम घर की सुरक्षा में लगे कर्मचारी एवं अन्य सभी कर्मचारियों को उचित मार्गदर्शन और समझाइए दी गयी। उन्होंने ठेकेदार कर्मचारी को निर्देशित किया कि विश्राम कक्ष में बाहर स्टेशनों से आने वाले टिकट जांच कर्मचारियों की विश्रामगृह में आने वाली समस्याओं का तत्काल और सजगता पूर्वक निराकरण किया जाए, इस निराकरण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री दुबे नें बाहर से आने वाले टिकट जांच कर्मचारियों से विश्रामगृह की कमियों के बारे में पूछा गया और सभी के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया, साथ ही कर्मचारियों को परोसे जाने वाले खाद्य सामग्री का स्वाद भी चखा गया और संतोषप्रद पाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.