नर्मदापुरम/ जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी के कुशल नेतृत्व में शिवपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई की। बताया गया कि एक मोटर साइकिल को अधिराज ढाबे के पास धामनिया रोड पर पर घेरा बंदी कर रोका गया। मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति थे। जिनके पास बेग रखा होना पाया गया। जिससे नाम पता पूछा तो मोटरसायकिल चलाने वाले लड़के ने उसका नाम निलेश उर्फ़ बिट्टू साहू पिता हरीसिंह साहू उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 3 पुरानी इटारसी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन पिता सुरेशचन्द्र कुशवाह उम्र 34 साल एफसीआई रोड के सामने इटारसी का होना बताया। दोनों के अधिपत्य में रखे बेग की तलाशी ली गयी। बेग में अवैध मदिरा होना पाया गया। जो आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गयी। उक्त बेग के अन्दर अवैध दारु होना पाया जाने पर मौके की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों से कुल 63 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 28,000 रूपये एवं एक मोटर साइकिल TVS क्रमांक MP 04 VE 1570 कीमती 35,000 रूपये कुल 63,000 रूपये जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है ।जिन्हें न्यायलय में पेश किया जावेगा। उक्त कारवाई सउनिअमर सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक राजेश परते, आर. महेंद्र गुर्जर ,आर.अमर तवर ,आर. सतीश कुशवाह , आर. अनिरुद्ध चौहान , आर. जयपाल गावंडे , सैनिक चतुर्भुज कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*🌈💫शिवपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई की*.....*🌈💫63 लीटर देशी प्लेन मदिरा सहित मोटरसाइकिल जब्त*
January 29, 2024
0