Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈ट्राइडेन्ट में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भक्ति भाव के साथ मनाई गई*

नर्मदापुरम/बुधनी।ट्राइडेन्ट लिमिटेड के चेयरमैन पदमश्री राजिन्दर गुप्ता एवं श्रीमति मधु गुप्ता के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में स्थानीय ट्राइडेन्ट लिमिटेड बुधनी मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यकम आयोजित किये गये ।कम्पनी परिसर स्थित मन्दिर में श्रीरामचरित मानस अखण्ड रामायण पाठ एवं हवन पूजन का आयोजन किया । इसके बाद होस्टल परिसर से मन्दिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, साथ में रंगोली, एवं आतिशबाजी का शानदार कार्यकम होस्टल के युवक-युवतियों द्वारा की गई । परंपरागत सिर पर कलश रखकर यात्रा का समापन मन्दिर पर हुआ । आरति पूजन के पश्चात मिष्ठान्न प्रसाद वितरण किया गया । इसी श्रृंखला में कम्पनी आवासीय परिसर मधुबन कालोनी में भी कालोनी को दीपकों से सजाया गया । फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत बढ़ चढ़कर भाग लिया । नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा राम- लक्ष्मण एवं हनुमान के रूप में अपनी प्रस्तुति दी गई । समस्त ट्राइडेन्ट परिसर राममय हो गया । इस सुअवसर पर सम्पूर्ण परिसर एडमिन ब्लाक, होस्टल परिसर, अस्पताल परिसर, मुख्य द्वार एवं सम्पूर्ण मन्दिर परिसर दीपकों से जगमगा दिया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में होस्टल, मधुबन एवं कम्पनी के सदस्य उपस्थित रहे । सभी ने श्रीराम की विधिवत पूजा कर, श्रीराम के जयकारे लगाये । इस अवसर पर कम्पनी में अवकाश घोषित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.