नर्मदापुरम/इटारसी। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम और उनकी टीम ने शातिर मोटरसायकिल चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि थाना क्षेत्र इटारसी से चोरी गई 4 मोटर साईकल जब्त की गयी है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र इटारसी से पिछले कुछ दिनो से लगातार मोटरसाईकल चोरी हो रही थी। जिस पर अंकुश लगाने, अज्ञात चोर को पकड़ने एवं चोरी गई मोटर साईकिल को बरामद करने हेतु थाना प्रभारी इटारसी द्वारा एक टीम घटित की गई थी। सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिरो से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही श्यामबाबू पिता निहाल सिह ठाकुर निवासी उम्र 33 वर्ष निवासी महुआखेड़ा बैरसिया थाना के पीछे बैरसिया भोपाल को इटारसी रेल्वे स्टेशन के पास से संदिग्ध अवस्था मे घुमते हुये पाये जाने पर अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गई। जिसने थाना इटारसी क्षेत्र से पिछले कुछ दिनो मे 4 मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से 4 मोटर सायकिल कीमती करीबन 2,00, 000/- रूपये की अलग अलग स्थानो से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।इस कारवाई मे निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, सउनि संजय रघुवंशी, सउनि शिवप्रसाद तिवारी, सउनि अनिल ठाकुर, सउनि रमाकांत यादव, आर. जोशवा मसीह, आर. राहुल उघड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
*🌈💫शातिर मोटर सायकिल चोर गिरफ्तार , 2 लाख रूपये की 4 मोटर सायकिल जप्त*
January 22, 2024
0