नर्मदापुरम। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल से दिसम्बर यानी नौ माह में पमरे ने कुल रुपये 6167 करोड़ 09 लाख का राजस्व (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 5710 करोड़ 13 लाख से लगभग 08 प्रतिशत से अधिक है। अकेले दिसंबर माह की बात करे तो पमरे ने कुल रुपये 745 करोड़ 12 लाख का राजस्व (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 692 करोड़ 92 लाख से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है।इस तरह यदि मद वाइस आय पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह यानी अप्रैल से दिसंबर 2023 तक पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 1772 करोड़ 10 लाख,माल यातायात से रुपये 4136 करोड़ 19 लाख, अन्य कोचिंग मद में रुपये 124 करोड़ 17 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 134 करोड 63 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है। इस प्रकार अकेले दिसम्बर माह की बात करे तो पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 198 करोड़ 90 लाख, माल यातायात से रुपये 526 करोड़ 74 लाख अन्य कोचिंग मद में रुपये 14 करोड़ 54 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 04 करोड 94 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है। पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
*🌈💫पमरे का चालू वित्तीय वर्ष में ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू 6000 करोड़ रूपये के पार*
January 22, 2024
0