नर्मदापुरम। कोतवाली थाने के तहत आज कालिका नगर बाबई रोड पर एक लोहे से लदा ट्रक अचानक बगैर ड्राइवर के सडक पर दौड पडा,जिससे बडी दुर्घटना होते होते बची ,इस दौरान एक कार सहित दुपहिया वाहन इसकी चपेट मे आ गये ।बताया जा रहा है कि एक ट्रक जो कि लोहा खाली करने बाबई रोड एक लोहा व्यापारी के यहा आकर खडा हुआ था ड्राइवर ट्रक हेंड ब्रेक लगाये बगैर चाय पीने चला गया। तभी सडक का उतार होने पर अचानक ट्रक सडक पर लुढकने लगा।इस दौरान सडक के किनारे खडी एक कार सहित कुछ दुपहिया वाहन इसकी चपेट मे आकर क्षतिग्रस्त हो गये ।मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त किया गया।
*🌈💫बगैर ड्राइवर के चल दिया ट्रक, बडी दुर्घटना टली,आधा दर्जन गाडिया टूटी*
January 13, 2024
0