नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय संग्रहण परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के संदिग्ध स्थल बालागंज सिकलीकर मोहल्ला संयुक्त कार्यवाही की गई।कार्यवाही में 80 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 100 पाव देशी शराब 35 पाव अंग्रेजी शराब एवं 4150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 451800/- रुपये बताई जा रही है।आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 14 प्रकरण कायम किए गए कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह आबकारी उप निरिक्षक सुयश फौजदार, राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, कृष्ण कुमार, हेमन्त चौकसे आर एस राठौर आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे, नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे मोहन यादव, राजा सैनी, महिला आरक्षक भावना यादव, एवं पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।
*🌈💫आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कारवाई* *🌈💫80 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 100 पाव देशी शराब 35 पाव अंग्रेजी शराब 4150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया*
January 13, 2024
0