Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫विराट अ. भा. निःशुल्क अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन होगा 17 मार्च को*

नर्मदापुरम /इटारसी। अग्रवाल समाज इटारसी द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में,अग्रवाल महिला मंडल, बहू रानी मंडल,युवक दल,महासभा के सहयोग से विराट अखिल भारतीय निःशुल्क अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 17 मार्च को साई कृष्णा रिसोर्ट एंड गार्डन में होगा। एक प्रेस वार्ता में आयोजन के विभिन्न पदाधिकारियों ने बताया कि परिचय फार्म हार्ड कॉपी में प्रिंट कराकर अथवा आनलाइन भी www. agrawalsamajitarsi.com से डाउन लोड कर भरे जा सकेंगे,इसी ईमेल पर भेजे जा सकेंगे या व्हाट्सएप मो न 7999902138 पर भी भेजे जा सकेंगे। अंतिम तिथि 28 फरवरी रहेगी। पंजीयन व परिचय प्रकाशन एक आकर्षक पुस्तिका रूप में निःशुल्क प्रकाशित होंगे। आवास व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। परिचय पुस्तिका की कॉपी,नाश्ता,भोजन न्यूनतम दरों पर उपलब्ध रहेगा। जन्म पत्रिका मिलान अपेक्षित होने पर विद्वान जानकारों द्वारा मौके पर ही किया जा सकेगा। तलाकशुदा विधवा विधुर,विकलांग प्रत्याशियों का पंजीयन प्रकाशन भी पृथक से होगा। प्रदेश के कई शहरों में फार्म लोकल काउंटर पर उपल्ब्ध रहेंगे। फोटो कॉपी भी मान्य होगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल,सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौरा,संयोजक राजेश डा आर बी अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष सतीश सांवरिया,पत्रिका संयोजक उमेश अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल,प्रचार समिति संयोजक गौरव मित्तल,मंडल व सम्मेलन कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल,अतुल अग्रवाल सम्मेलन के सहसंयोजक गण सत्यम अग्रवाल,प्रशांत अग्रवाल मनीष रामजीलाल,पुस्तिका सह संयोजक घनश्याम अग्रवाल लालाजी,प्रियंक गोयल,अंशु आग्रवाल प्रलभ अग्रवाल,प्रचार समिति सह संयोजक दीपक जी डी अग्रवाल सुनील अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल,मंडल उपाध्यक्ष दीपक एच अग्रवाल,प्रवक्ता संजय शिल्पी,सह प्रवक्ता राहुल बसंत,भवन प्रभारी रवि अग्रवाल सदस्य मनीष ओम चाचा, मुकेश जिंदल, मुकेश नर्मदा मील,सहित प्रचार प्रसार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। संचालन दीपक एच अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन संजय शिल्पी ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.