नर्मदापुरम। परम पावन नर्मदा तट स्थित ग्राम जनवासा में श्रीमद भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ। आयोजन 8 जनवरी से चल रहा था। कथा व्यास वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक गुरु परिवार के श्री हित योगेन्द्र वल्लभ गोस्वामी थे।समापन दिवस पर कथा सुनाते हुए व्यास जी ने प्रद्युम्न की कथा सुनाते हुए कहा कि मात्र छह दिन में ही संभरासुर नमक राक्षस उठा कर ले गया। उस असुर ने उन्हें समुद्र में फेंक दिया। प्रद्युम्न को एक विशाल मछली ने निगल लिया। उस मछली को संभरासुर के रसोइए ने पकड़ लिया। जब उसे चीरा गया तो उसके पेट में से प्रद्युम्न जीवित निकले।उसके बाद व्यास जी ने भगवान का जामवती, सत्यभामा आदि से विवाह के प्रसंग सुनाए। कथा में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया पहुंचे और महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सोमवार को यज्ञ हवन के बाद भंडारे का आयोजन होगा।
*🌈💫जनवासा में भागवत कथा का समापन*
January 14, 2024
0