Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2023 में लहराया सी एम राइज साईंखेड़ा का परचम*.....*🌈💫राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रियांशी हुई चयनित*


गाडरवारा। नगर साईंखेड़ा के सीएम राइस विद्यालय ने राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विगत दिनों  राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस - 2023 अंतर्गत भोपाल में स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना विषय पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा से कक्षा 11 की विद्यार्थी प्रियांशी राजपूत ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से आये विभिन्न प्रतिभागियों के बीच प्रियांशी ने पूरे आत्मविश्वास से अपना प्रस्तुतिकरण दिया जिसकी सराहना करते हुए प्रियांशी का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। ज्ञात हो कि प्रियांशी ने विद्यालय की मार्गदर्शी शिक्षक श्रीमती अर्चना तिवारी के साथ नगर साईंखेड़ा के कचरा निपटान और उसके सदुपयोग विषय पर विस्तृत सर्वेक्षण कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। सर्वे के दौरान संस्था के इको क्लब प्रभारी भानुप्रताप राजपूत तथा कंप्यूटर कार्य में मनीष शंकर तिवारी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया था । संस्था प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा द्वारा भी हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराए तथा अखिलेश मेहरा द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सहयोग प्रदान किया गया। प्रियांशी की इस सफलता पर विद्यालय परिवार सहित नगरपरिषद साईंखेड़ा एवं प्रबुद्धजनों ने बधाई प्रेषित की हैं। प्रियांशी ने इस सफलता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी, बी एल मलैया, डॉ सुनील दुबे, डॉ शेखर साराभाई तथा संध्या वर्मा का आभार व्यक्त किया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.