नर्मदापुरम /जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को खनिज विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत बरूंडआ में अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर ट्राली तथा ग्राम जमानी में बजरी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है। दोनों ट्रालियों को संबंधित क्षेत्र के थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त वाहनों पर मध्यप्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत कार्रवाई की जाएगी।उक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री देवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान एवं निरीक्षक श्री कृष्णा परस्ते सहित माइनिंग विभाग की टीम उपस्थित रहीं।
*💫🌈अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई,दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त*
January 08, 2024
0