नर्मदापुरम/इटारसी। लाल झंडा यूनियन द्वारा डीजल शेड ,एसी शेड , स्टेशन प्रबंधक कार्यलय के सामने तीन जगह सैकड़ो रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में हर कैडर के युवा साथियों के भारी समर्थन के साथ क्रमिक भूख हड़ताल का पहला दिन समाप्त हुआ। आज मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आर के यादव ,युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, मनोज रैकवार जावेद खान ,भूमेश माथुर अभिमन्यु सिंह, प्रदीप ,मालवीय सुरेश धुरिया, मुबारक अली नितेश देवड़ा ,उमेश निगम शरीफ खान ,तौसीफ खान दीपक कुमार, सज्जन यादव देवेंद्र कुमार अनुभव पाल रघुवंशी ,अभिनेश दुबे इंजीनियरिंग के जितेंद्र , भूषण कनौजिया एवं सभी वाणिज्य विभाग की महिला सचिव भावना राय ,महेश लिंगायत दीपक शर्मा ,सैकड़ो की संख्या में युवाओं का एनपीएस को समाप्त करने के खिलाफ लाल झंडे के प्रति समर्थन प्राप्त हुआ। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।
*💫🌈 क्रमिक भूख हड़ताल का पहला दिन समाप्त हुआ*
January 08, 2024
0