नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला नर्मदापुरम के पदाधिकारी ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा से औपचारिक भेट की एवं उनका सम्मान किया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने जिले की समस्याओं से अवगत कराया। नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम 4 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सोपा।पूर्व सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में ₹3100 प्रति कुंटल धान खरीदी की सरकार द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया था जो कि छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान में खरीद रही है मध्य प्रदेश की सरकार को भी ₹3100 रुपया प्रति कुंतल के रेट किसानों कि धान का दिया जावे कृषि मित्र योजना के अंतर्गत पूर्व सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किसानों से पंजीयन कराए हैं। जो फार्म भरवा गए थे। उन्हें फार्म पर कृषि मित्र योजना के अंतर्गत किसानों के खेतों में ट्रांसफार्मर लगाए जावे, लाडली बहन योजना के अंतर्गत कुछ त्रुटियां के कारण बहुत सारी महिलाएं लाडली बहन योजना के लाभ से वंचित रह गई हैं ।अतः पोर्टल को पुनः खोला जावे एवं त्रुटि सुधार कर लाडली बहन का लाभ लाभार्थी को दिया जावे ,कृषि मिक्स फीडर पर 10 घंटे रेगुलर सप्लाई किसानों को दी जावे।राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी गण प्रदेश उपाध्यक्ष सोमनाथ तिवारी प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा प्रांतीय महामंत्री भूपेंद्र सिंह तोमर प्रांतीय मंत्री विनोद चौरसिया जिला अध्यक्ष शिवराज राजोरिया जितेंद्र भार्गव नितलेश मीना, कमल मीणा मोनू मीना सतीश रघुवंशी दिनेश विकास स्वामी सत्यम मीणा महेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
*💫🌈राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने जिले की समस्याओं से अवगत कराया नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम 4 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौपा*
January 08, 2024
0