नर्मदापुरम। श्री गौड मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन के द्वारा अयोध्या मे श्री राम मंदिर का भव्य अभिषेक एव प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राधाकृष्ण विश्वकर्मा मंदिर शनिचरा मोहल्ला नर्मदापुरम मे सुदंरकांड पाठ सहित महाआरती का आयोजन एव प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सगंठन अध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय (भगत जी) ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं एव सामाजिक बंधुओं से कार्य क्रम मे पधारने का आग्रह किया है।
*💫🌈श्री गौड मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन के द्वारा राधा कृष्ण विश्वकर्मा मंदिर मे सुदंर कांड के पाठ का आयोजन*
January 21, 2024
0