नर्मदापुरम/इटारसी। अखिल भारतीय भागवत गोष्टी के प्रधान युवराज स्वामी श्री श्री 1008 रामकृष्ण आचार्य जी ने श्री राम मंदिर में प्रभु की प्रतिमा की प्रतिष्ठा पर समस्त देशवासियों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि श्रीनिवास मंडपम में दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे ।श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुखद अवसर पर नगर में बैंक कॉलोनी स्थित अखिल भारतीय भागवत गोष्टी के मुख्यालय एवं शहर के पवित्र तीर्थ स्थल श्रीनिवास मंडपम में प्रभु श्री राम की प्रतिमा के समक्ष सांयकाल 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कीर्तन होंगे। एवं आरती और प्रसाद वितरण होगा। पूरे बैंक कॉलोनी क्षेत्र से श्रीनिवास मंडपम तक विद्युत रोशनी की जावेगी एवं जोरदार आतिशबाजी होगी। श्रीनिवास मंडपम के सेवक अर्पण माहेश्वरी ने भागवत गोष्ठी की ओर से श्रद्धालुओ को आमंत्रित किया है।
*💫🌈श्रीनिवास मंडपम में होगा भव्य आयोजन:: युवराज स्वामी रामकृषणाचार्य*
January 21, 2024
0