नर्मदापुरम।अयोध्या में श्रीराम मंदिर में होने जा रही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हरदा बायपास रोड स्थित साईं दर्शन सिटी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कालोनी की महिलाओं के साथ समस्त निवासी शामिल रहे। सोमवार को कालोनी में स्थित मंदिर में विशेष पूजन अर्चन के बाद दोपहर में भंडारे का आयोजन भी रखा गया है । कालोनी के वरिष्ठ निवासी जगन्नाथ राणे ओर महावीर सिंह ठाकुर ने बताया कि शाम को साईं दर्शन सिटी कालोनी स्थित मंदिर प्रांगण में दीपों से सजाया जाएगा। साथ ही कालोनी के सभी घरों में रंगीन सीरीज लगा कर दीपो से सजाएं जाएंगे।
*💫🌈साईं दर्शन सिटी में निकली कलश यात्रा*
January 21, 2024
0