नर्मदापुरम/बनखेड़ी ।तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में श्रीगणेश भगवान के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी।इस दौरान इस यात्रा को पूरे गांव में से निकलते हुए मेन मुख्य बाजार में मां जगदम्बा के मंदिर और महावीर हनुमान जी के मंदिर से होते हुए गांव में गली गली में हर नागरिक को शामिल करते हुए 22तारीख को पूरा गांव को सुन्दर और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत बाचावानी के सरपंच श्रीमती नम्रता संतोष पटेल ने आगे आकर स्वच्छ वातावरण कायम करने के लिए और नागरिकों से अपील की गई ।अपने अपने घरों में दीप जलाकर घर को रोशन करे साफ़ सफाई व्यवस्था में शामिल होकर स्वच्छ सन्देश स्वास्थ्य रहने की कामना करते हुए शामिल होना है। इस दौरान ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि संतोष पटेल विनायक जरारिया मैरिज गार्डन के संचालक रामेश्वर जरारिया युवा कार्यकर्ता पवन कुमार पटेल राजा खुटिया हरिविण्णु बड़कुर और ग्राम के नागरिक उपसरपंच समाजसेवी नरेश कुमार पटेल पंच कुलदीप बड़कुर नितिन पटेल संतोष पटेल महिलाओं ने और पुरूषों ने कलश यात्रा में शामिल होकर श्री राम भगवान के जयकारों के साथ पूरे गांव का वातावरण अच्छा बनानें के लिए मंदिर में जाकर दीप जलाकर श्रीराम भगवान की आराधना करें और खुशीयों भरा दिन निकालें।
*💫🌈श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली*
January 21, 2024
0