Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈वनखेडी रेज मे महुआखेड़ा वन परिक्षेत्र मे वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न*

 नर्मदापुरम। सामान्य वनमंडल की  बनखेड़ी  वन परिक्षेत्र में शा. मॉडल उच्चतर मा.वि. बनखेड़ी के छात्र  छात्राओ एव  शा.सी.एम.राइज उ.मा.वि. बनखेड़ी के छात्र - छात्राएं एव शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम मे शामिल होकर जगंल की सैर की। अनुभूति प्रेरक रामकिशोर चौरे से.नि.अपर वन मंडल अधिकारी ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी, प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों,घाँस, औषधीय पौधों की पहचान करवाई। उनके उपयोग से अवगत करवाया,वृक्ष एवं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला,तेंदू पत्ता संग्रहण की जानकारी,नदी, नाले में जल का प्रवाह, भू जल संरक्षण की जानकारी दी।दोपहर भोजन उपरांत प्रश्नपत्र हल करवाया।वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी।अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी।तेंदू पत्ता संग्राहकों के बच्चों को एकलव्य योजना के तहत म. प्र. शासन द्वारा 9 वीं से कालेज स्तर तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी।नेचर वॉलेंटियर का चयन किया। फीडबैक फार्म भरवाए,शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार वितरित किये गए।कार्यक्रम में श्रीमती रचना शर्मा,उपवनमण्डल अधिकारी सुमित पाण्डेय,रेंजआफिसर सोहागपुर ने भी विभिन्न जानकारी दी।बच्चों को शहद एवं च्यवनप्राश वितरित किये।वनकर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.