नर्मदापुरम/इटारसी।नव अभ्युदय संस्था द्वारा द्वारा केसला के सभी गांवों में गीता जयंती को मनाने को लेकर केस ला के शास की य शाला के प्रांगण मे बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, संस्था से सुमन सिंह ने बताया कि आज की स्ट्रेस और टेंशन भरी जिंदगी मे लोग गीता को पढ़कर उसको समझकर कैसे अपनी जिंदगी को सुलभ और आसान बना सकते हैं इसके लिए इस पूरे सप्ताह जगह-जगह गीता के महत्व को लेकर विद्धवानो द्वारा सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें इस बात पर जोर दिया जाएगा ।कि गीता का उपयोग लोग उनके परिवार में जब दुनिया से कोई चला जाता है तब दुख से बाहर निकलने के लिए करते है।तब वह गीता पाठ पढ़ते हैं ।लेकिन गीता एक व्यक्ति के जीवन में पैदा होने से लेकर मृत्यु तक के बीच एक बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है इसलिए लोगों को अपने आप से,अपने धार्मिक ग्रंथ से जोड़ने का ये एक प्रयास है जिसमे समाज मे कार्य कर रहे लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है। संस्था से जुड़े त्रिलोक चंद्र मनवारे, वैंकेट चिमानिया, अंतराम बामने, सोनिका कनौजिया, दीपक मालवीय, गणेश यादव, कन्हैया सराठे, राकेश भट्ट आदि इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
*🌈💫गीता जयंती सप्ताह का शुभारंभ*
December 17, 2023
0