Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫हत्या के 12 घंटे में ही हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद*

नर्मदापुरम/इटारसी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र नाला मोहल्ला में दिनांक 15/12/2023 को सत करीव 10.15 बजे चार आरोपियों के द्वारा मोहल्ले के योगेश पिता हरिदास उम्र 26 वर्ष निवासी चिश्तीया आटा चक्की वाली गली नाला मोहल्ला  इटारसी की धारदार हथियार से हत्या चार आरोपियों ने कर दी। मृतक योगेश के भाई जितेंद्र की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302, 34 IPC का कायम किया गया ।उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डाक्टर  गुस्करण सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान   के कुशल नेतृत्व में  थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुदेता और उनकी टीम ने मात्र 12 घंटे में ही जघन्य हत्या के चारो आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया।  बताया गया कि आरोपियों ने पिछले 2 दिन पहले मृतक योगेश द्वारा आरोपी शिब्बू की माॅ के साथ हुये विवाद की रंजिश पर से दिनांक 15/12/23 को रात करीब सवा 10 बजे चिश्तीया आटा चवकी के पास नाला गोहल्ला इटारसी में योगेश के मिलने पर एक राय होकर एक खटकेदार चाकू व एक खजंरनुमा चाकू से योगेश पर ताबड़तोड़ हमला करते योगेश को घायल कर पास की नाली में धकेल देना स्वीकार किया। उक्त प्रकरण में आरोपी सुल्तान उर्फ टीपू को उसके घर नाला मोहल्ला इटारसी से तथा शेप तीन आरोपी शुभम उर्फ शिबबू आसरे, नईम खान और शेख रहीम उर्फ पोटा को शिबबू के प्रेम नगर न्यूयार्ड इटारसी के रेल्वे क्वाटर से गिरफ्तार किया जाकर शिब्बू व नईम के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक खटकेदार तथा एक खंजरनुमा बड़ा चाकु व अन्य साक्ष्य जप्त किये। आरोपीगण रेल्वे स्टेशन इटारसी से अवैध वेंडरी करना बताए गये हैं। तथा न्यूयार्ड का रेल्वे क्वाटर कब्जा कर वहीं से है। ट्रेन में धन्धा करना बताए हैं! सभी आरोपियों को माननीय न्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है! इस कारवाई मे  निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला. SI सुनील घावरी, SI रघुवंशी. SI स्जक, ASI संजय रघुवंशी, अनिल ठाकुर, प्र०आर. अशोक सिंह चौहान, हेंगत तिवारी, भागवेन्द्र सिंह, शेख अवसर, आर संगीत, हरीश, कृष्णा, अविनाशी, जोशवा, स्वीद्र, राजू जाट की मुख्य भूमिका रही!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.