नर्मदापुरम/इटारसी। शासन की योजना और सीएम डा मोहन यादव के निर्देशों को पूरा करने के लिए इटारसी पुलिस भी सचेत हो गई है जिसके चलते इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला के निर्देश पर उपनिरीक्षक सुनील घावरी ने कल शहर के आवाम नगर सहित पुरानी इटारसी के मंदिर मस्जिद में लगे साउंड सिस्टम की जांच की गई जिसमे मंदिर और मस्जिद में लगे अतिरिक्त साउंड बाक्स और चोंगे को उतरवाए। इसी तारतम्य में आज उपनिरीक्षक शहर के मंदिरो और मस्जिदों में साउंड सिस्टम की जांच करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए ।एवम 2 चोंगो से अधिक अतिरिक्त लगे साउंड सिस्टम को निकलवाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी गौरव बुंदेला सहित उपनिरीक्षक सुनील घावरी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर उचित समझाइश देते हुए साउंड सिस्टम को कम आवाज में बजाने की बात कही जिससे ध्वनि प्रदूषण अनर्गल न फेल सकें।
*🌈💫मंदिर -मस्जिद से लाउड स्पीकर उतरवाए और समझाइश दी गई*
December 17, 2023
0