नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल पर पेंशन अदालत का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक देवाशीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। पेंशन अदालत में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 50 आवेदनों का तुरंत निराकरण किया गया। शेष 04 आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। आज आयोजित पेंशन अदालत में रुपये 3,07,812/- का भुगतान किया गया, जिसे सीधे पेंशनरों के खाते में जमा किया गया।मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने पेंशन अदालत में उपस्थित सभी पेंशनर्स को संबोधित किया तथा उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण करने का संबंधितों को निर्देश दिया।पेंशन अदालत में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती एकता अरोरा, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) एम. एस,यादव, सेवानिवृत्त पेंशन संगठन के पदाधिकारी सहित कार्मिक एवं लेखा विभाग के अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे
*🌈💫पमरे भोपाल मण्डल मे पेंशन अदालत का आयोजन*
December 15, 2023
0