नर्मदापुरम/इटारसी। वनवासी ग्रामों में अयोध्या से आये पूजित अक्षत वितरण एवं दीपोत्सव की कार्य योजना के लिये आज बाबा मैरिज गार्डन माखन नगर में अखिल भारतीय वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला नर्मदापुरम की बैठक संपन्न हुई।हमारे राम सबके राम इस भाव से सभी गांवों में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सभी की सहभागीता हो हर घर के आँगन में दीप जले, इस हेतु से आये कार्यकर्ताओं का संबोधन विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी अखिल भारतीय वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र गुर्जर के द्वारा किया गया।बैठक में माखन नगर खंड कार्यावाह अक्षय मिश्रा, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण लोबे जिला महा मंत्री सत्यम धुर्वे उपस्थित रहे।*
*🌈💫प्रत्येक वनवासी ग्रामों में होगा 22 जनवरी को दोपोत्सव*
December 15, 2023
0