गाडरवारा। गत दिवस ग्राम आमगांव छोटा के प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे और जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा के एम आई एस कोऑर्डिनेटर वेदप्रकाश राजपूत द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसीपार की आई सी टी लेब का भौतिक और तकनीकी सत्यापन किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कुलो के प्राचार्यो से लैब के रखरखाव की जानकारी ली एव कम्प्यूटरों से जुड़ी जानकारी ली। इस अवसर पर मोहन मुरारी दुबे ने कहा की स्कूलों को आईसीटी लैब के माध्यम से कम्प्यूटर सामग्री देने का उद्देश्य स्कुलो को हाईटेक करना है। सभी स्कूल आईसीटी लैबो की कम्प्यूटर सामग्री का बेहतर उपयोग करें। ज्ञात हो कि श्री दुबे और राजपूत को यह जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दी गई है।
*🌈💫विकासखण्ड स्तरीय दल ने किया स्कूलो की आईसीटी लैबो का सत्यापन*
December 14, 2023
0
