नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम पिपरिया द्वारा पिपरिया क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन बनखेड़ी के पास सजल अहिरवार को 56 लीटर हथभट्टी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब जब्त करके आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, कैलाश अखण्डे, योगेश महोबिया, सियाराम पटेल तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।*
*💫🌈पिपरिया क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही 56 लीटर कच्ची शराब जप्त*
December 30, 2023
0