नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन मे एवं डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य इटारसी के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा तवा बफर एव देनवा बफर में स्थानीय स्टाफ के साथ रहकर डॉग टीना द्वारा नारायणपुर, कुंडीखेडा रामपुर,भटोड़ी,कुकरपनी हाट बाजार, खापा, मे जांच की गई। इस दौरान तवा बफर रेजंर निशांत दोषी एव वन परिक्षेत्र अधिकारी चूरना आर एस पाठक के द्वारा स्कूल के बच्चो को भी जागरूक किया गया। डॉग टीना द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया एव प्रचार प्रसार किया गया l
*💫🌈सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा तवा बफर क्षेत्र मे चलाया गया जागरूकता अभियान*
December 30, 2023
0