Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫11 दिसंबर को खोला जाएगा ईवीएम वेयरहाउस*

नर्मदापुरम/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम में एफएलसी, कमिशनिंग, डिस्पर्सल एवं मॉक पोल के दौरान पाई गई नॉन फंक्शनल कुल 8 (बेलेट यूनिट), (कंट्रोल यूनिट) एवं 30 व्हीव्हीपीएटी मशीनों को बेल (Bel) बैंगलोर भेजा जाना है। यह कार्यवाही सोमवार 11 दिसंबर को प्रातः 12:00 बजे तहसीलदार डोलरिया श्री अनिल पटेल द्वारा जिला कार्यालय के तवा भवन स्थित ई०व्ही०एम वेयरहाउस के रिजेक्ट ईव्हीएम मशीनों को संधारित किये जाने वाले कक्ष से निकाली जाकर जिला भोपाल भेजी जाएगी।उप निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम  देवेंद्र कुमार सिंह सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि जिला कार्यालय के तवा भवन स्थित ई०व्ही०एम वेयरहाउस के रिजेक्ट ईव्हीएम मशीनों को संधारित किये जाने वाले कक्ष खोले जाते समय आप स्वयं अथवा आपके अधिकृत प्रतिनिधि निर्धारित समय, तिथि एवं स्थान पर मशीनों की स्केनिंग तथा मशीने जिला भोपाल के लिये रवाना होने तक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.