नर्मदपुरम।जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और उनकी टीम ने एक अनूठे तरीके से चोरी के एक मामले का खुलासा किया।बताया जा रहा है कि चोरी का पता लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की एक टीम ने सादे कपड़ों में दोपहिया वाहनों से शराब दुकानों और पान की दुकानों के पास रेकी की।बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत कुछ युवकों से मिली एक जानकारी की मदद से देहात पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक,उसकी बहन और एक नाबालिक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीआई प्रवीण चौहान ने बताया कि दिनांक 09/12/23 को फरियादी संजय शिंदे पिता लक्ष्मण राव शिंदे निवासी चौरे गली कोठी बाजार ने दूध डेयरी में चोरी की शिकायत की थी। चोरी का पता लगाने देहात थाने के पुलिसकर्मियों की एक टीम को लगाया गया गया था। देहात पुलिस टीम द्वारा रात में सादे कपड़ो में स्कूटी एवं मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर शराब दुकानों एवं गुटके की दुकानों के आसपास खड़े होने वाले लड़कों का पता किया गया।आरोपियों की तलाश में लगी टीम ने शराब पी रहे लड़कों के पास खड़े होकर नशे में उनकी आपसी बातचीत सुनने का भी प्रयोग किया। यह प्रयोग सफल रहा और उन्हें डेयरी में चोरी से जुड़ी एक लीड मिली। पुलिस ने मुखबिर लगाकर चोरी करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई तो फेफरताल निवासी एक महिला मालती पति मुकेश राजपूत उम्र 28 साल और उसके भाई के साथ ही नाबालिग को गिरफ्त में लिया गया। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल किया।
*🌈💫देहात थाना पुलिस को मिली सफलता, चोरी के आरोपी 12 घंटे मे ही पुलिस की गिरफ्त मे*
December 10, 2023
0