नर्मदापुरम/इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित अंडर 16 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन और दूसरे दिन मैं पहला मैच आदर्श स्पोर्ट्स अकैडमी बानापुरा एवं नेशनल फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा मैच के रेफरी संदीप चक्रवर्ती ,आशीष डेविड, राकेश मसीह ,लाइनमैन अंकुश मसीह एवं अक्षत तिवारी नमन चौधरी थे। मैच काफी रोमांचक रहा कड़े मुकाबले के बाद बानापुरा ने मैच 2,,0 जीता एवं अगले दौर में प्रवेश किया। न्यू यार्ड एवं इटारसी के वरिष्ठ खिलाड़ियों के मध्य एक मैत्री मैच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला उपस्थित रहे साथ मैं पार्षद शुभम गोर एवं राहुल प्रधान ने अपने गरिमा में उपस्थिति प्रदान की । मंच संचालन एवं कॉमेंटेटर राकेश पांडे द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी नरेश पाठक धनपाल चौरे उमेश निगम ,मोहित मुंडे ,एल्विन नायक देवेंद्र खड़े, दयाराम, पवन आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प माला से किया ।अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से पूरी व्यवस्था प्रदान की जाएगी एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा पार्षद राहुल प्रधान ने दो फुटबॉल देने की घोषणा की। आज का दूसरा मैच रोमांचक रहा जिसमें 1,0 फाइटर क्लब में न्यू यार्ड क्लब को एक जीरो से पराजित किया ।अंडर 16 का दूसरा मैच केंद्रीय विद्यालय विरुद्ध हरदा फुटबॉल अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें हरदा की टीम ने काफी अच्छे खेल के प्रदर्शन किया एवं केंद्रीय विद्यालय को 2,,0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के रेफरी अक्षत तिवारी थे। अंडर 16 का चौथा मैच रेलवे बॉयज एवं जीनियस प्लेनेट के मध्य खेला गया। जिसमें रेलवे बॉयज की टीम ने जीनियस प्लेनेट को 3,0 से पराजित किया। कल जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रथम मैच पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद एवं यंग बॉयज के मध्य खेला जाएगा उसकी जानकारी क्लब के सचिव देवेंद्र खाड़े द्वारा प्रदान की गई।
*🌈💫रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित अंडर 16 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे मैच रोमाचंक रहा*
December 10, 2023
0