नर्मदापुरम।पमरे भोपाल मण्डल पर दिनांक 30.10.2023 से 05.11. 2023 तक "भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें"* थीम पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 02.11. 2023 को विद्युत लोको शेड इटारसी द्वारा सतर्कता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में शेड के कर्मचारियों द्वारा सतर्कता से संबंधित स्लोगन अपनी साइकिल पर लगाए गए थे।इस साईकल रैली के माध्यम से सभी को अपने कामों को पूर्ण ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करने, भ्रष्टाचार का विरोध करने, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के प्रति जागरूक किया गया।
*🌈💫विद्युत लोको शेड इटारसी में निकाली गई सतर्कता जागरूकता साईकल रैली*
November 02, 2023
0