नर्मदापुरम । यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 22188 अधारताल से रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन दिनाँक 05 नवम्बर 2023 से संशोधित समय सारिणी के अनुसार चलेगी। जिसके संशोधित समय सारिणी का विवरण निचे दिया गया है :- गाड़ी संख्या 22188 अधारताल से रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 05 नवम्बर 2023 से अधारताल स्टेशन से 16:15 बजे प्रस्थान कर जबलपुर 16:27 बजे, मदन महल 16:44 बजे, श्रीधाम 17:18 बजे, नरसिंहपुर 17:43 बजे, करेली 17:59 बजे, गाडरवारा 18:19 बजे, पिपरिया 18:53 बजे, इटारसी 20:05 बजे, नर्मदापुरम 20:38 बजे और गंतब्य स्टेशन रानी कमलापति रात्रि 22:20 बजे पहुंचेगी। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी ट्रेन के संशोधित समय सारिणी की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
*🌈💫अधारताल से रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन की समय सारिणी में संशोधन*
November 02, 2023
0