नर्मदापुरम।भोपाल मण्डल पर दिनांक 30.10.2023 से 05.11. 2023 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के चौथे दिन दिनांक 02.11 .2023 को मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया की अध्यक्षता में प्राइवेट वेंडर्स/ठेकेदारों के साथ वार्ता का आयोजन किया गया।इस वार्ता में उपस्थित ठेकेदारों/वेंडरों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की प्रगति में बाधक है, उसका समूल नष्ट होना आवश्यक है। आप सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखते हुए कार्य निष्पादित करें, किसी भी प्रकार के गलत कामों में लिप्त न रहें और भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु रेल प्रशासन का सहयोग करें। आप सभी अपने सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को अपनाएं। श्रम आधारित अनुबंधों में भी यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि कर्मचारियों के आर्थिक हितों का पूरा ध्यान रखा जाय। काम पर आने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने में पारदर्शिता रखी जाय।आप के सहयोग से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है।इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक पंकज कुमार दुबे नें ठेकेदारों/वेंडरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने कामों के प्रति ईमानदारी व पारदर्शिता रखें, ताकि किसी प्रकार की शिकायत की स्थिति उतपन्न न हो।आज की इस वार्ता में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा खान पान सेवा, माल, पार्सल, साफ सफाई, गैर किराया राजस्व एवं वाणिज्य प्रचार से जुड़े ठेकेदार उपस्थित थे। मंडल कार्यालय में निबंध प्रतियोगिता। मण्डल कार्यालय में "सतर्कता जागरूकता "* विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 06 रेल कर्मचारियो नें भाग लिया।
*🌈💫सतर्कता जागरूकता पर प्राइवेट वेंडर्स/ठेकेदारों के साथ वार्ता**🌈💫मंडल कार्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन*
November 02, 2023
0