जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में वृद्धि करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। पमरे ने चालू वित्तीय 2023-24 वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर यानि सात माह तक 3150 करोड़ 04 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2974 करोड़ 49 लाख रूपये की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत अधिक है। *चालू वित्तीय वर्ष के सात माह में तीनों मण्डलों में माल यातायात राजस्व इस प्रकार है :-* *जबलपुर मण्डल* ने 1975 करोड़ 94 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1873 करोड़ 38 लाख रूपये की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है। *भोपाल मण्डल* ने 593 करोड़ 50 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 556 करोड़ 54 लाख रूपये की तुलना मेंलगभग 7 प्रतिशत अधिक है। *कोटा मण्डल* ने 580 करोड़ 60 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया , जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 544 करोड़ 58 लाख रूपये की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है।पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रखेगा।
*🌈💫अक्टूबर माह तक गुड्स ट्रैफिक से 3100 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व अर्जित*
November 17, 2023
0