नर्मदापुरम।रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गोरखपुर -पनवेल -गोरखपुर के मध्य दो-दो ट्रिप (सामान्य श्रेणी) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 05013 गोरखपुर -पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.11.2023 एवं 01.12. 2023 (शुक्रवार) को गोरखपुर स्टेशन से 09.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.40 बजे भोपाल पहुँचकर, 00.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 01.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 01.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 12.30 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05014 पनवेल- गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.11.2023 एवं 02.12. 2023 (शनिवार) को पनवेल स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.00 बजे इटारसी पहुँचकर, 02.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.50 बजे भोपाल पहुँचकर, 03.55 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 20.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।*कोच कंपोजीशन-* इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।*गाड़ी के हाल्ट-* यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेण्ट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भोपाल, इटारसी एवं भुसावल, स्टेशनों पर रुकेगी।
*🌈💫05013/05014 गोरखपुर -पनवेल-गोरखपुर के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन (वाया भोपाल, इटारसी)*
November 17, 2023
0