नर्मदापुरम/इटारसी। महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा की इस देश को आज़ाद कराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यदि किसी की रही है तो वह महात्मा गाँधी की रही है। आज भी उन्हें उनके त्याग समर्पण और बलिदान के लिए याद किया जाता है। वह सदा ही अहिंसा के पुजारी रहे है। हमारा यह कर्त्तव्य है की हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक सक्सेना पार्षद संजय ठाकुर अमित कापरे पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्दीकी संजीव हनी गोठी पप्पी कालोसिया देवी मालवीय समीर खान नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौम्य दुबे हिमांशु बाबू अग्रवाल जिला एनएसयूआई अध्यक्ष मयंक चौरे आकाश कुशराम गोलू भाटिया प्रणय मिश्रा राहुल दुबे अनूप गाँचले शेख फारुख इमरान खान संतोष बामने अरमान छाबरा युवराज चौधरी आदि उपस्थित थे।
*💫🌈नगर कांग्रेस ने किया महात्मा गाँधी को याद*
October 02, 2023
0