नर्मदापुरम। सर्व विप्र महासभा के द्वारा स्वयंवरम गार्डन में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश से 1500 विप्र बंधु उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में 24 युवक युवती विवाह के जोड़े बने कार्यक्रम में स्वगत भाषण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं मुकेश दुबे द्रारा भाषण में कहाँ की यह सात वा आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन से समाज के बच्चे बच्चियों के हर साल जोड़े बनते है ।समय की यह मांग है कि अब यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर अगले साल आयोजित किया जायेग साथ मे गर्डन संचालक दीपेश दुबे एवं डॉक्टर अतुल सेठा जी का अभिनंदन किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर गोपाल प्रसाद खद्दर ने कहां की यह बहुत विशाल स्तर पर आयोजन विप्र समाज करता है इसमें सभी को सहयोग आगे आकर करना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पं नर्मदा प्रसाद भार्गव ने कार्यक्रम आयोजक एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पं मुकेश दुबे को शुभकामनाएं प्रेषित की ।अतिथि अखलेश केश्वरनन्द पं वीरेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम को लेकर बहुत सराहना करते हुए कहाँ इस कार्यक्रम में सभी को आगे आ कर सहयोग करना चाहिए संगठन को लेकर कहाँ की पहला जिले का संगठन है जो विशाल स्तर पर कार्यक्रम करता है ।राजीव पाठक एवं दशरत तिवारी ने सभी विप्र को शुभकामनाएं दी कि आप सभी का सहयोग मिलता रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रखर कवि बिलोरे जी ने कार्यक्रम की भव्य सोभा बढाई ।कार्यक्रम में 24 विप्र जन का सम्मान किया गया था।चार विप्र प्रकोष्ठ की नियुक्ति भी की गई ।जिसमें सीहोर जिले अध्यक्ष दुर्गेश भट सचिव रिंकू दुबे युवा प्रकोष्ठ में आदित्य ओझा को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पीयूष दुबे को युवा प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया।कार्यक्रम में संगठन के आशुतोष दुबे धर्मेंद्र ओझा के एन मिश्रा रत्नेश दुबे सौरव नायक जेपी शर्मा रवि तिवारी नवीन थापक अनूप जोशी नंदा तिवारी रंजना थापक संगीत मुदगल युवा प्रकोष्ठ आदित्य ओझा कृष्ण दुबे शामिल हुए।
*💫🌈विप्र समाज का 7 वा सम्मेलन संपन्न हुआ, 24 जोड़े कार्यक्रम में बने*
October 01, 2023
0