Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫आबकारी और पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्यवाही 15 पेटी देशी शराब 2 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त*..... *🌈💫186 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 3375 किलोग्राम महुआ लहान जप्त*

 *जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत कुल 436000/-* 
 नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। 2अक्टूबर ड्राय दे एवं आगामी विधानसभा सभा निर्वाचन   के संदर्भ में  नर्मदापुरम कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे   एवं जिला आबकारी अधिकारीअरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी एवं पुलिस क़े संयुक्त टीम द्वारा बालागंज एवं मालाखेड़ी के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर कुल 15 पेटी  देसी शराब, दो पेटी व्हिस्की, 120 लीटर हाथभट्टी शराब, 2700 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त किया गया। तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि  मामले मे  आबकारी अधिनियम की धारा 34/1(क)के तहत 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गये। बालागंज में  रेलवे की आधिपत्य वाली भूमि के पास झाड़ियों से 99 लीटर देशी विदेशी (9 पेटी देशी एवं 2 पेटी अंग्रेजी शराब ) जप्त कर अज्ञात आरोपी पर 34/2(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया।मालाखेड़ी मे रहवासी मकान की तलाशी लेने पर 300 पाव मसाला मदिरा  जप्त कर आरोपियां प्रभा लोधी पति चंदन सिंह निवासी मालाखेड़ी पर 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया ।आरोपिया को 14 दिवस के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल करवाया गया।इसी तरह से वृत्त पिपरिया  क्षेत्र में  68 लीटर कच्ची हथभट्टी शराब  एवं 675 किलोग्राम महुआ लहान जप्त  कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 प्रकरण कायम किए किए। जब्त   अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत ₹436000/- है ।उक्त  कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  विनोद सल्लाम आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, नीलेश पावर वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू कृष्ण कुमार पड़रिया,आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा  रघुवीर प्रसाद निमोदा,आरक्षक  मदन सिंह रघुवंशी दुर्गेश कटारिया,राजेश गौर,विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी कैलाश अखंडे  सियाराम पटेल।संतोष ठाकुर महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार  प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव  के साथ पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षक आरक्षक एवं महिला आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.