नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा पिपरिया एवं सोहागपुर क्षेत्रो में संदिग्ध वाहनों की नाका लगाकर जांच की गई ।इस दौरान टूंडा खापा बेलपार्धी टोला नाले से 1000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं नया खेड़ा कॉलोनी नाले से 600 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। तार बहार नदी के किनारे 16 पाव प्लेन 2.88 बल्क लीटर प्लेन देसी मदिरा बरामद हुई।इसी तरह वृत्त पिपरिया क्षेत्र के ग्राम पीपर पानी में 1600 किलोग्राम महुआ लाहन और 72 लीटर कच्ची जप्त की गई।आरोपियो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया गया। जप्त सामग्री की कीमत कुल 344440/- रुपये के लगभग है। उक्त कारवाई मे आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पंवार,आर एस राठौर एवं आबकारी स्टाफ का योगदान रहा।
117 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब सहित 3200 किलोग्राम महुआ लहान एवं 16 पाव देशी शराब जप्त*
October 29, 2023
0