नर्मदपुरम /क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित कि जा रही अंडर 22 एल. टी. सुब्बू दो दिवसिय इंटर डिस्ट्रिक क्रिक्रेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बैतूल 113 रन पर ऑल आउट हुई।नर्मदापुरम संभाग क्रिक्रेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि आज 29/10/23 को हरदा जिला एवम बैतूल जिला के मध्य एमपीसीए ग्राउंड पर खेला जरहा है। बैतूल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल में 113 रनों पर ऑल आउट हुई बैतूल टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साहिल कावड़े ने सर्वाधिक 47 रन बनाए हरदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंश ने 3 विकेट , ध्रुव चौरे 3 विकेट,विक्रम सेंगर 2 विकेट का योगदान दिया।हरदा ने अपनी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 24 रन बना लिए है। मैच के तीसरे दिन का खेल कल सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।मैच में अंपायर की भूमिका राजीव दुबे एवम इमरान ने निभाई।
💫अंडर 22एल. टी. सुब्बू इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता*
October 29, 2023
0